तालिबान लड़ाके क्यों खिंचवा रहे हैं सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ान तालिबान ने वैसे तो काफ़ी साल पहले ही प्रचार-प्रसार के नए तरीक़ों को अपना लिया था.
लेकिन बीबीसी संवाददाता मोहम्मद ज़ाहिद कहते हैं कि कुंदूज़ शहर पर क़ब्ज़े ने अफ़ग़ान तालिबान को अपने प्रचार का एक नया मौक़ा दिया है.
इस क़ब्ज़े के बाद सबसे चौंका देने वाली बात जो नज़र आई, वो थी तालिबान लड़ाकों का सड़कों पर सेल्फ़ी खिंचवाना.

इमेज स्रोत, Other
हालांकि तालिबान ट्विटर, फ़ेसबुक पर काफ़ी समय से हैं, उन्होंने मोबाइल फ़ोन पर प्रचार-संबंधी सामग्री भी बांटी हैं लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने सड़कों पर इस तरह की हरकतों का प्रदर्शन किया है.

इमेज स्रोत, Other

इमेज स्रोत, Other
वे कुंदूज़ के लोगों को 'भरोसा' देने की कोशिश कर रहे हैं और तालिबान का एक इंसानी चेहरा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
कुंदूज़ पर हमले को <link type="page"><caption> तालिबान के नए नेता</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/09/150924_taliban_afghanistan_structure_sr" platform="highweb"/></link> का संगठन के नेतृत्व संभालने के साथ जोड़ कर देखा जा सकता है. साथ ही सोशल मीडिया पर इस नए क़दम को भी इससे जोड़ कर देखा जा सकता है.
लेकिन यह तस्वीरें काफ़ी कुछ नहीं दिखाती, जैसे कि- वहां खड़े लोग क्या महसूस करते हैं. लोग सेल्फ़ी तो ले रहे हैं लेकिन आख़िर में यह एक ऐसा गुट है जिसने शहर पर जबरन क़ब्ज़ा किया है. यहां हर तरफ़ डर है, ख़ून-ख़राबा है.

इमेज स्रोत, Other
स्थानीय लोगों के ट्वीटस में भी लोगों का डर देखा जा सकता है.
एक व्यक्ति ने बताया कि कैसे एक रॉकेट के उनके घर पर गिर जाने से उनके परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई.

इमेज स्रोत, Other
यहां के निवासियों ने लोगों के शहर से पलायन करने की भी तस्वीरें पोस्ट कीं हैं.

इमेज स्रोत, Other
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












