तालिबान लड़ाके क्यों खिंचवा रहे हैं सेल्फ़ी

तालिबान

इमेज स्रोत, Reuters

अफ़ग़ान तालिबान ने वैसे तो काफ़ी साल पहले ही प्रचार-प्रसार के नए तरीक़ों को अपना लिया था.

लेकिन बीबीसी संवाददाता मोहम्मद ज़ाहिद कहते हैं कि कुंदूज़ शहर पर क़ब्ज़े ने अफ़ग़ान तालिबान को अपने प्रचार का एक नया मौक़ा दिया है.

इस क़ब्ज़े के बाद सबसे चौंका देने वाली बात जो नज़र आई, वो थी तालिबान लड़ाकों का सड़कों पर सेल्फ़ी खिंचवाना.

अफ़ग़ान तालिबान

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, तालिबान समर्थित ट्विटर हैंडल पर 'तालिबान का स्वागत करती दिखती' यह तस्वीर पोस्ट की गई. इसे ख़ूब शेयर भी किया गया. लेकिन कई जगहों पर निवासियों ने तालिबान से डर के बारे में बात की.

हालांकि तालिबान ट्विटर, फ़ेसबुक पर काफ़ी समय से हैं, उन्होंने मोबाइल फ़ोन पर प्रचार-संबंधी सामग्री भी बांटी हैं लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने सड़कों पर इस तरह की हरकतों का प्रदर्शन किया है.

तालिबान

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, अफ़गान तालिबान के प्रवक्ता ज़ैबिउल्ला मुजाहिद समेत कई तालिबान लड़कों ने ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जिनमें शहर के विभिन्न जगहों पर सफेद झंडा लिए तालिबान लड़ाके जीत की खुशी मना रहे हैं.
तालिबान

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, अफ़गान तालिबान के प्रवक्ता ज़ैबिउल्ला मुजाहिद द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में लड़ाके कथित तौर पर पुलिस कार पर कब्ज़ा किए नज़र आ रहे हैं.

वे कुंदूज़ के लोगों को 'भरोसा' देने की कोशिश कर रहे हैं और तालिबान का एक इंसानी चेहरा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

तालिबान

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, न्यूज़ रिपोर्टर सलेहा सोआदत ने एक अस्पताल के भीतर तालिबान हमले को तस्वीर में क़ैद किया.

कुंदूज़ पर हमले को <link type="page"><caption> तालिबान के नए नेता</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/09/150924_taliban_afghanistan_structure_sr" platform="highweb"/></link> का संगठन के नेतृत्व संभालने के साथ जोड़ कर देखा जा सकता है. साथ ही सोशल मीडिया पर इस नए क़दम को भी इससे जोड़ कर देखा जा सकता है.

लेकिन यह तस्वीरें काफ़ी कुछ नहीं दिखाती, जैसे कि- वहां खड़े लोग क्या महसूस करते हैं. लोग सेल्फ़ी तो ले रहे हैं लेकिन आख़िर में यह एक ऐसा गुट है जिसने शहर पर जबरन क़ब्ज़ा किया है. यहां हर तरफ़ डर है, ख़ून-ख़राबा है.

तालिबान

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, कई अफ़ग़ान रिपोर्टरों ने अफ़गान तालिबान के झंडा फहराने को कैमरे में रिकॉर्ड किया. इसमें अफ़ग़ान न्यूज़ प्रेज़ेंटर मुस्लिम शिरज़ाद भी थे.

स्थानीय लोगों के ट्वीटस में भी लोगों का डर देखा जा सकता है.

एक व्यक्ति ने बताया कि कैसे एक रॉकेट के उनके घर पर गिर जाने से उनके परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई.

तालिबान

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, एक व्यक्ति ने कहा है कि पूरा शहर अब तालिबान लड़ाकों के कब्ज़े में है. वो सड़कों पर चल रहे हैं, मैं घर में बंद हूं.

यहां के निवासियों ने लोगों के शहर से पलायन करने की भी तस्वीरें पोस्ट कीं हैं.

तालिबान

इमेज स्रोत, Other

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>