तालिबानी क़ब्ज़े वाले कुंदूज़ का महत्व क्या है?

इमेज स्रोत,
अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर-पूर्वी शहर कुंदूज़ पर तालिबान का दोबारा क़ब्ज़ा 2001 में तालिबान को खदेड़े जाने के बाद से अफ़ग़ानिस्तान सरकार को लगा सबसे बड़ा झटका है.
अफ़ग़ानिस्तान के बड़े शहरों में से यह शहर लंबे समय से देश के उत्तरी हिस्से के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र रहा है.
कुंदूज़ हाईवे के ज़रिए दक्षिण में काबुल, पश्चिम में मज़ार-ए-शरीफ़ और उत्तर में तजाकिस्तान से जुड़ा है.
लेकिन हमेशा से ही ये शहर तालिबान के लिए प्रतीकात्मक महत्व का रहा है, क्योंकि 2001 से पहले उत्तर में ये उसका महत्वपूर्ण गढ़ था.
ड्रग तस्करी का रास्ता

इमेज स्रोत, Reuters
कुंदूज़ को अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी प्रांत के द्वार के रूप में जाना जाता है. इस शहर की सीमाएं अफ़ग़ानिस्तान के मध्य एशिया के पड़ोसी तजाकिस्तान के साथ लगती हैं.
तजाकिस्तान से लगी सीमाएं असुरक्षित हैं और ये मध्य एशिया में अफ़ग़ानी अफ़ीम और हेरोइन की तस्करी में प्रयोग की जाती हैं जहां से अंततः ये यूरोप पहुंचती हैं.
किसी भी पक्ष का कुंदूज़ पर नियंत्रण केवल आसपास के इलाक़ों को ही प्रभावित नहीं करेगा, बल्कि ये क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण ड्रग तस्करी के मार्ग को भी नियंत्रित करेगा.
इस क्षेत्र की सुरक्षा जर्मन फ़ौज का सबसे महत्वपूर्ण अभियान थी, जो 2013 में अफ़ग़ानी सेना को दी गई.
कुंदूज़ की समस्याएं

इमेज स्रोत, Getty
इसके अलावा भी कुंदूज़ में कई समस्याएं हैं. कुशासन, कुछ स्थानीय अधिकारियों की अयोग्यता और धमकियां इस प्रांत से लोगों की विमुखता का कारण है.
कुंदूज़ को दोबारा पाने के लिए लंबे समय से तालिबान सीमावर्ती इलाक़ों में लगातार कोशिश करता रहा है. मई में बीबीसी के डेविड लोएन ने सरकारी सेनाओं और तालिबान के बीच लड़ाई के बारे में बताया था.
तालिबान पहले ही प्रांत के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में अपना नियंत्रण कर चुका है जहां ज़्यादातर आबादी रहती है. बीते दो साल में तालिबान ने प्रांत में लड़ाई तेज़ कर दी है.
शहर की अनुमानित आबादी 3,00,000 लोगों की है लेकिन यह संख्या कम हो सकती है क्योंकि लड़ाई की वजह से इस साल की शुरुआत में शहर से कई लोग पलायन कर चुके हैं.
हज़ारों लोग विस्थापित हो गए और ग्रामीण इलाक़ों में फैले आश्रय स्थलों में रह रहे हैं.
(बीबीसी अफ़गान के दाऊद आज़मी और इनायतुल्लाह यासिनी की दी जानकारी भी रिपोर्ट में शामिल)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












