कुंदूज़ को तालिबान से छुड़ाने की कोशिश

तालिबान ने सोमवार को कुंदूज़ शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया.

अफ़ग़ान तालिबान
इमेज कैप्शन, तालिबान ने सोमवार को कुंदूज़ पर क़ब्ज़े का ऐलान किया था. 2001 में अमरीकी आक्रमण के बाद से ये पहली प्रांतीय राजधानी है जो तालिबान के क़ब्ज़े में आई है.
अफ़ग़ान तालिबान
इमेज कैप्शन, अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस के इस वाहन को अफ़ग़ान तालिबान चला रहे हैं. काबुल के उत्तर में बसा कुंदूज़ एक अहम शहर है.
अफ़ग़ान तालिबान
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ान तालिबान कुंदूज़ के एक चौराहे पर लगे नेताओं के पोस्टरों को हटा रहे हैं.
मंगलवार की इस तस्वीर में एक तालिबान लड़ाका एक वाहन पर सवार है.
इमेज कैप्शन, मंगलवार की इस तस्वीर में एक तालिबान लड़ाका एक वाहन पर सवार है.
अफ़ग़ान तालिबान
इमेज कैप्शन, सोमवार की इस तस्वीर में दिख रहे ये लोग क़ैदी हैं जिन्हें तालिबान ने जेल से रिहा कर दिया है.
अफ़ग़ान पुलिस
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के सामने तालिबान से लड़ने की अहम चुनौती है. इस तस्वीर में अफ़ग़ान पुलिस का एक जवान दिख रहा है.
अफ़ग़ान सुरक्षाबल
इमेज कैप्शन, काबुल और आसपास के इलाक़ों से अफ़ग़ान सुरक्षाबल और विशेष सैन्य दस्ते कुंदूज़ पहुंच रहे हैं.
अफ़ग़ान सेना का हेलिकॉप्टर
इमेज कैप्शन, कुंदूज़ पर तालिबान के क़ब्ज़े को अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इस तस्वीर में कुंदूज़ में सैन्य अभियान में अफ़ग़ान हेलिकॉप्टर दिख रहा है.