अफ़ग़ान तालिबान का कुंदुज़ पर 'कब्ज़ा'

इमेज स्रोत, Reuters
अफग़ानिस्तान में तालिबान ने कुंदुज़ शहर पर कब्ज़ा करने का दावा किया है और कहा है कि उसके लड़ाके शहर के हवाई अड्डे की तरफ़ बढ़ रहे हैं.
कुंदुज़ प्रान्तीय सरकार का मुख्यालय है. अफ़गानिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि प्रान्तीय सरकार के मुख्यालय पर तालिबान का कब्ज़ा हो गया है.
सोमवार तड़के तालिबान लड़ाकों ने तीन दिशाओं से अफ़गानिस्तान के पांचवे बड़े शहर कुंदुज़ पर हमला बोल दिया था.
ये अफ़ग़ानिस्तान के किसी महत्वपूर्ण शहर पर सबसे बड़ा हमला है.
काबुल से मदद पहुँचाने में दिक्कत

इमेज स्रोत, AFP
बताया जा रहा है कि सरकारी सुरक्षा बल कुंदुज़ हवाई अड्डे से चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की योजना बना रहे हैं.
सरकारी अधिकारियों ने कहा है लड़ाकों ने दक्षिण में सड़कें बंद कर दी हैं जिससे काबुल से सुरक्षा बलों को मदद पहुंचाने में दिक्कत हो रही है.
तलिबान ने शहर में मुख्य चौराहे समेत कई जगह झंडे फहराए हैं और सैकड़ों चरमपंथियों को छुड़ाने के लिए सेन्ट्रल जेल में घुस गए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
सुबह से घरों में बंद कुंदुज़ के निवासी सोशल मीडिया पर शहर के अंदर का हाल बता रहे हैं.
कुंदुज के आस-पास के इलाकों में इस साल अप्रैल से हमले बढ़ गए हैं. बताया जाता है कि वहां तालिबान लड़ाके कई अन्य संगठनों में भी शामिल हो रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












