अफ़ग़ानिस्तानः 130 आईएस लड़ाकों को मारने का दावा

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान की सेना का दावा है कि उसके सैनिकों ने बीते दो दिनों में 130 से अधिक इस्लामिक स्टेट लड़ाकों को मार दिया है.
ख़बरों के मुताबिक 85 लड़ाके रविवार को हुई झड़पों में मारे गए.
इस्लामिक स्टेट ने पूर्व प्रांत नांगरहार में बड़ा हमला किया था जिसका जवाब में सैन्य बलों ने कार्रवाई की है.
रिपोर्टों के मुताबिक दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. अभी इस्लामिक स्टेट की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस्लामिक स्टेट पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में अपनी पकड़ मज़बूत कर रहा है.
अमरीका के मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट के बढ़ते प्रभाव के कारण अमरीका अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने में कुछ देरी करने पर विचार कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








