कुंदुज पर सैकड़ों तालिबान लड़ाकों का हमला

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि सैकड़ों तालिबान लड़ाकों ने रणनीतिक रूप से अहम उत्तरी शहर कुंदुज पर हमला किया है.
अधिकारियों के मुताबिक़ सारी दिशाओं से चरमपंथियों ने शहर को निशाना बनाया है और वो कई सरकारी अस्पतालों में घुस गए.
प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी बलों की कम के कम चार जगहों पर चरमपंथियों से मुठभेड़ हो रही है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों तरफ़ से कई लोग मारे गए हैं, हालांकि उनकी संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
कुंदुज में इस साल अप्रैल से हमले बढ़ गए हैं. बताया जाता है कि वहां तालिबान लड़ाके कई अन्य संगठनों में भी शामिल हो रहे हैं.
इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी अशांत प्रांत पकतिका में एक मैच के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.
पुलिस ने बताया कि इस हमले में कई लोग घायल भी है, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












