काबुल में तालिबान का हमला

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में स्पेन के दूतावास के नज़दीक एक हमला हुआ है.
अफ़ग़ान सुरक्षा बलों का कहना है कि हमला दूतावास के पास मौजूद एक गेस्ट हाउस में हुआ.
काबुल में बीबीसी संवाददाता सईद अनवर का कहना है कि गेस्ट हाउस में क़रीब पांच घंटे तक गोलीबारी चलती रही. उनके मुताबिक दो हमलावरों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है.

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने किसी तरह के जान-माल के नुक़सान की ख़बर नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सात लोग घायल हुए हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ान तालिबान ने कहा है कि उन्होंने काबुल में दूतावास के बाहर एक कार को धमाके से उड़ाया है जिसके बाद उसके लड़ाके एक नज़दीकी गेस्ट-हाउस में दाखिल हो गए हैं.
अफ़ग़ान पुलिस का कहना है कि हमले में सात चरमपंथी शामिल हैं.
आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि घटनास्थल पर हताहत हुए लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












