'वार्ता से पहले तालिबान में मतभेद न हो'

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति वार्ता बिना शर्त हो और विश्वास बहाली के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सोमवार से अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमरीका के प्रतिनिधियों की समिति अफ़ग़ानिस्तान तालिबान से शांति वार्ता के लिए माहौल बनाने के उद्देश्य से चर्चा कर रही है.
इस दौरान सरताज अज़ीज़ ने कहा कि शांति वार्ता की शुरुआत के लिए किसी भी तरह की शर्त न रखी जाए.

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा कि सभी तालिबान गुटों को शांति वार्ता की पेशकश और तालिबान गुटों की ओर से इस पेशकश का जवाब मिलने से पहले सैन्य कार्रवाइयों की धमकी देना सही क़दम नहीं होगा.
उन्होंने कहा, "शांति वार्ता के लिए तैयार गुटों और वो गुट जो तैयार नहीं हैं के बारे में फ़र्क़ करने और वार्ता के लिए तैयार न होने वाले गुटों से कैसे निपटा जाए, इस बारे में फ़ैसला तब किया जाए जब शांति वार्ता की तमाम कोशिशें आज़माई जा चुकी हों."
सरताज अज़ीज़ के मुताबिक़ इस्लामाबाद में चल रही वार्ता में अफ़ग़ानिस्तान तालिबान के साथ शांति वार्ता का रोड मैप तैयार किया जाएगा.

इमेज स्रोत, AP
बीते महीने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान तालिबान के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करने पर राज़ी हुए थे.
अफ़ग़ानिस्तान और तालिबान के बीच पाकिस्तान के पर्यटन शहर मरी में बीते साल वार्ता हो रही थी.
लेकिन तालिबान के नेता मुल्ला उमर की मौत की ख़बर सामने आने के बाद ये शांति वार्ता रुक गई थी.
शांति वार्ता रुक जाने पर पाकिस्तान सेना ने कहा था कि काबुल से जानकारी लीक होने से ये वार्ता रुक गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












