पठानकोट के सुबूतों की समीक्षा की पाक ने

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में पठानकोट हमले पर चर्चा हुई और भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारियों की समीक्षा की गई.
इस संदर्भ में भारत सरकार के साथ संपर्क में रहने का फ़ैसला किया गया.
हमले की निंदा करने के साथ ही बैठक में पाकिस्तानी क्षेत्र में चरमपंथ का ख़तरा जड़ से ख़त्म करने के लिए भारत के साथ सहयोग करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई गई.

इमेज स्रोत, MEAIndia
स्थानीय संवाददाता हारून राशिद के अनुसार क्षेत्रीय स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में पाक आर्मी स्टाफ़ के प्रमुख, वित्त मंत्री, गृहमंत्री, विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, इंटर सर्विस इंटेलिजेंस के महानिदेशक, विदेश सचिव और सैन्य कार्रवाई के महानिदेशक शामिल थे.
बैठक में सभी तरह के चरमपंथ की कड़े शब्दों में निंदा की गई. साथ ही संतोष जताया गया कि पाकिस्तान के चरमपंथ विरोधी अभियान को अहम सफलता मिली है.

इमेज स्रोत, AP
बैठक में माना गया कि पाकिस्तान का समूचा नेतृत्व और संस्थाएं पूरे तालमेल के साथ चरमपंथ का मुक़ाबला कर रही हैं.
बिना किसी भेदभाव के सभी चरमपंथियों और चरमपंथी संगठनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए राजनीतिक सहमति जताई गई.

इमेज स्रोत, AFP
यह भी प्रण लिया गया कि दुनिया में किसी भी जगह चरमपंथी घटनाओं को अंजाम देने वाले किसी भी चरमपंथी को पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
बैठक में भरोसा जताया गया कि हाल में बने सद्भावना के माहौल पर दोनों देश लगातार सार्थक और व्यापक बातचीत की प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












