'लोगों ने अब मिट्टी खाना शुरू कर दिया है'

मडाया

इमेज स्रोत, Reuters

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया की सरकार मडाया कस्बे में लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हो गई है.

मडाया, सीरिया का वो कस्बा है जहां विद्रोहियों का नियंत्रण है. कुछ ख़बरों में कहा गया है कि मडाया के लोग भुखमरी की कगार पर हैं और उन्हें फ़ौरन मानवीय मदद की ज़रूरत है.

संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसियों का कहना है कि मडाया में हालात 'बहुत बुरे' हैं.

मडाया में एक बच्चा

मडाया के एक स्थानीय व्यक्ति अब्देल वहाव अहमद ने बीबीसी को बताया, ''भूख की वजह से आज दो लोगों ने दम तोड़ दिया. लोगों ने अब तो मिट्टी खाना शुरू कर दिया है क्योंकि यहां कुछ बचा ही नहीं है.''

मडाया, लेबनान की सीमा से लगभग 25 किलोमीटर दूर है जहां बीते साल जुलाई से ही विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच संघर्ष हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>