ब्लैटर और प्लैटिनी की अपीलें ख़ारिज

फुटबॉल की विश्व संस्था फ़ीफ़ा ने अपने निलंबित अध्यक्ष सैप ब्लैटर और यूरोपीय फुटबॉल के अध्यक्ष माइकल प्लैटिनी पर लगे 90 दिन के प्रतिबंध के ख़िलाफ़ कई गई अपील ठुकरा दी है.
ब्लैटर और प्लैटिनी पर पिछले महीने भ्रष्टाचार के आरोप में यह प्रतिबंध लगा था जिसके ख़िलाफ़ उन्होंने अपील की थी.
ब्लैटर और प्लैटिनी भ्रष्टाचार के इन आरोपों को नकारते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
प्लैटिनी अगले साल फरवरी में होने वाले फ़ीफ़ा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार हैं लेकिन प्रतिबंध की वजह से वो अपने लिए समर्थन जुटाने की मुहिम नहीं चला सकते हैं.
प्लैटिनी ने कहा है कि अब वो प्रतिबंध के खिलाफ़ खेलों के लिए मध्यस्थता अदालत में अपील करेंगे.
वहीं पांच बार फ़ीफ़ा के अध्यक्ष रहे सैप ब्लैटर अपने वकीलों से इस बारे में सलाह ले रहे हैं.
ब्लैटर कुछ दिन पहले तनाव के कारण बीमार थे और अस्पताल में भर्ती रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












