ज्यूरिख़: फ़ीफ़ा के दो अधिकारी गिरफ़्तार

फ़ीफ़ा मुख्यालय

इमेज स्रोत, AFP

दुनिया भर में फ़ुटबॉल पर नियंत्रण रखने वाली संस्था फ़ीफ़ा के दो अधिकारियों को स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख़ के एक होटल से गिरफ़्तार किया गया है.

स्विस जस्टिस मंत्रालय के अनुसार अमरीकी अधिकारियों की अपील पर स्विस पुलिस ने फ़ीफ़ा के अधिकारियों को गिरफ़्तार किया है.

स्विस पुलिस ने गिरफ़्तार लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं लेकिन उन दोनों पर लाखों रूपए रिश्वत लेने के आरोप हैं.

इस गिरफ़्तारी के बाद फ़ीफा ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें इन गिरफ़्तारियों की जानकारी है और वे, ''अमरीकी और स्विस अधिकारियों की जांच में सहयोग देना हम पूरी तरह से जारी रखेंगे.''

पैसों की हेराफेरी और धोखाधड़ी के मामले में फ़ीफ़ा के कई अधिकारियों के ख़िलाफ़ जांच चल रही है.

इस साल में यह दूसरी बार है जब पुलिस ने शहर के एक लग्ज़री होटल पर छापा मारकर गिरफ़्तारी की है. उससे पहले <link type="page"><caption> मई में पुलिस ने</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/05/150527_fifa_officials_arrests_ra" platform="highweb"/></link> जांच की शुरूआत करते हुए इसी होटल से फ़ीफ़ा के कुछ अधिकारियों को गिरफ़्तार किया था.

गुरूवार तड़के हुए इस अभियान में पुलिस ने होटल बॉर ओ लेक से फ़ीफ़ा के दो अधिकारियों को गिरफ़्तार किया है.

फ़ीफ़ा के कार्यकारी समिति की दो दिवसयी बैठक इन दिनों ज्यूरिख़ शहर में चल रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>