निलंबित प्लातिनी भी फ़ीफ़ा चुनाव में दावेदार

फ़ीफ़ा

इमेज स्रोत, AFP

विश्व फ़ुटबॉल का नियंत्रण करने वाली संस्था फ़ीफ़ा के अध्यक्ष के चुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में हैं.

फ़ीफ़ा के वर्तमान अध्यक्ष, सेप ब्लैटर, भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित हैं और पद से हट रहे हैं.

अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में एशियन फ़ुटबॉल ऑर्गेनाइज़ेशन के प्रमुख, शेख सलमान और दक्षिण अफ़्रीका के नेता नेता टोक्यो सेक्सवेल भी शामिल हैं.

यूरोपीय फ़ुटबॉल को चलाने वाली संस्था यूईएफ़ए के अध्यक्ष मिशेल प्लातिनी ने भी उम्मीदवारी भरी है लेकिन फ़ीफ़ा का कहना है कि उनके नाम पर तब तक विचार नहीं किया जाएगा जब तक उनका निलंबन ख़त्म नहीं हो जाता.

ब्लैटर, प्लैटिनी

इमेज स्रोत, EPA

प्लातिनी का निलंबन सेप ब्लैटर से जुड़े अनियमित भुगतानों को लेकर हुआ है. दोनों ने ही किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>