सेप ब्लैटर 90 दिनों के लिए निलंबित

सेप ब्लेटर

इमेज स्रोत, Getty

फ़ीफ़ा के अध्यक्ष सेप ब्लैटर को अस्थाई तौर पर 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है.

पिछले महीने स्विट्ज़रलैंड के जाँचकर्ताओं ने 79 वर्षीय ब्लैटर के ख़िलाफ़ आपराधिक जांच शुरू की थी.

बीते सप्ताह फ़ीफ़ा की आचार समिति ने बैठक कर ब्लैटर पर चर्चा की थी.

फ़ीफ़ा फ़ुटबाल की देखरेख करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था है.

उन पर यूईएफ़ए के अध्यक्ष माइकल प्लातिनि के साथ फ़ुटबॉल की नियामक संस्था फ़ीफ़ा के हितों की अनदेखी करने वाला क़रार करने के आरोप हैं.

स्विट्ज़रलैंड के सेप ब्लैटर 1998 से फ़ीफ़ा अध्यक्ष हैं. माइकल प्लातिनि फ़ीफ़ा अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं. दोनों ही खेल प्रशासकों ने सभी आरोपों से इंकार किया है.

फ़ीफ़ा की आचार समिति औपचारिक फ़ैसला शुक्रवार को लेगी.

सेप ब्लैटर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सेप ब्लैटर ने कहा था कि वो अपना पद छोड़ देंगे.

ब्लैटर के सलाहकार क्लॉस स्टॉल्कर ने बीबीसी से कहा, "उन्हें दोपहर को यह समाचार दिया गया. वे शांत हैं. याद रखिए कि वे आचार समिति के भी पिता हैं."

उन्होंने कहा, "ये 90 दिनों के लिए अस्थाई है लेकिन उन्हें वास्तव में निलंबित नहीं किया गया है. समिति ने अभी अंतिम फ़ैसला नहीं लिया है और उनकी बैठक चल रही है."

बुधवार को ब्लैटर ने एक जर्मन पत्रिका से कहा था कि 'कोई सबूत न होने के बावजूद उनकी आलोचना की जा रही है.'

आचार समिति ज्यूरिक़ में सोमवार से बैठक कर रही है और प्लेटिनी पर अभी फ़ैसला नहीं लिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>