कोक समेत अन्य प्रायोजकों ने कहा इस्तीफ़ा दें ब्लैटर

इमेज स्रोत, Reuters
कोका कोला, वीज़ा, बडवाइज़र और मैक्डॉनल्ड्स की माँग के बावजूद फ़ीफ़ा अध्यक्ष सेप ब्लैटर अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे.
अपने वकीलों के ज़रिए जारी किए गए बयान में ब्लैटर ने कहा है कि अब इस्तीफ़ा देना फ़ीफ़ा के हित में नहीं होगा और न इससे सुधारों की प्रक्रिया में मदद मिलेगी.
इन चारों प्रायोजक कंपनियों ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले हफ़्ते उनके खिलाफ़ आपराधिक कार्रवाई शुरु होने के बाद ब्लैटर को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
पहला कदम उठाते हुए कोका कोला ने कहा, "हर दिन के साथ फ़ीफ़ा की छवि खराब हो रही है."
वहीं मैक्डॉनल्ड्स ने कहा कि ब्लैटर का जाना खेल के हित में होगा.
आरोप
79 साल के ब्लैटर पर स्विस अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ऐसे करार पर हस्ताक्षर किए जो फ़ीफ़ा के पक्ष में नहीं था. लेकिन ब्लैटर इससे इंकार करते हैं.
बडवाइज़र की मूल कंपनी एबी इनबेव ने कहा है कि वो ब्लैटर को सुधारों की राह में रोड़ा मानती हैं. वहीं वीज़ा ने कहा है कि ये फुटबॉल के हित में होगा कि ब्लैटर जल्द चले जाएँ.
फ़ुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन ग्रेग डाइक ने इन घटनाओं को गेमचेंजर बताया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












