ऑस्ट्रेलिया में भीषण आग, 100 से अधिक घर तबाह

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग से 100 से ज़्यादा मकान तबाह हो गए और सैकड़ों लोगों को क्रिसमस पार्टी छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा.
विक्टोरिया प्रांत के ग्रेट ओशन रोड इलाक़े में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों को कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी.
यह आग पिछले सप्ताह लगी थी लेकिन तेज़ हवाओं और मौसम के गर्म होने का कारण इसने भयावह रूप ले लिया था. आग के कारण किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
आग के ख़तरे को देखते हुए लोकप्रिय पर्यटक स्थल लॉर्न से करीब 1600 निवासियों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, क्योंकि आशंका थी कि हवाओं के कारण आग लॉर्न की तरफ़ बढ़ सकती है.

इमेज स्रोत, Reuters
बारिश और गर्मी कम होने के कारण यह ख़तरा अब कम हो गया है लेकिन अब भी एहतियात बरती जा रही है.
विक्टोरिया के अग्निशमन विभाग सीएफए का कहना है कि वाई रिवर इलाक़े में 98 और सेपेरेशन क्रीक में 18 मकान जलकर तबाह हुए हैं.
आग को रिहायशी इलाक़ों की तरफ़ बढ़ने से रोकने के लिए 300 से अधिक दमकलकर्मियों, 60 वाहनों और 18 विमानों को रातभर मेहनत करनी पड़ी.

इमेज स्रोत, epa
क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक तटीय इलाक़ों में पहुंचे थे लेकिन आग ने उनका मजा किरकिरा कर दिया और उन्हें सबकुछ छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा.
लॉर्न के क़रीब हर साल होने वाले द म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टीवल के आयोजकों का कहना है कि इस बार शायद इसका आयोजन नहीं होगा.

इमेज स्रोत, epa
सीएफए का कहना है कि आग के कारण 2200 हेक्टेयर इलाक़ा प्रभावित हुआ है.
विक्टोरिया में जंगलों की आग का ख़तरा सबसे ज्यादा है. साल 2009 में विक्टोरिया में आग लगने से 170 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













