मालीः भारतीयों को दाल-भात पहुंचाया गया

माली, बंधक स्थिति

इमेज स्रोत, EPA

माली की राजधानी बमाको में हमले के बाद वहां फंसे सभी 20 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उन्हें होटल से दूर एक बास्केटबॉल स्टेडियम में ठहराया गया है.

यह कहना है बाली में एक होटल चलाने वाले हरियाणा मूल के नवीन कुमार का.

बीबीसी संवादाता विनीत खरे ने उनसे बातचीत की.

<link type="page"><caption> (सुनिए नवीन कुमार से बातचीत)</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2015/11/151120_mali_indian_attack.shtml" platform="highweb"/></link>

ये वारदात सुबह करीब सात बजे हुई है. हमलावरों ने होटल के गेट के बाहर खड़े गार्डों पर भी गोलियां चलाई हैं.

indian_restaurant_bamako_mali

इमेज स्रोत, Naveen Kumar

अब कोई गोलीबारी नहीं हो रही है. अपने सारे भारतीय सुरक्षित हैं. उन लोगों को एक बास्केटबॉल के एक स्टेडियम में रखा गया है. अभी कुछ देर पहले हम उन्हें दाल-चावल देकर आए हैं.

होटल (रेडिसन ब्लू) अभी बंद है. उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. अब उनसे पूछताछ हो रही है, ज़्यादा लोगों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.

हमारा होटल, अन्नपूर्णा, रेडिसन ब्लू से सौ मीटर की दूरी पर है. वैसे यहां सुबह शांत होती है, बाज़ार 10 बजे के बाद ही खुलता है.

सुबह सेना की बहुत सारी गाड़ियां गईं तो लगा कुछ गड़बड़ है फिर गोलीबारी की आवाज़ आने लगी. उसके बाद लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और फिर अलर्ट भी जारी कर दिया गया.

होटल में मौजूद भारतीयों के अपार्टमेंट मुख्य इमारत से हटकर थे. वह पूरा उनके लिए ले लिया गया है जिसमें सिर्फ़ भारतीय ही रहते हैं.

होटल, रेडिसन ब्लू, बमाको

इमेज स्रोत, AFP

गोलीबारी की आवाज़ के बाद उन्होंने इमारत को अंदर से बंद कर दिया था. इसलिए वह पूरी तरह सुरक्षित थे.

अभी हम उन्हें खाने के लिए कुछ दाल-भात देकर आए हैं और कुछ बिस्किट आदि देकर आए हैं, फिर दाल-भात ले जा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>