लीबिया में आईएस का प्रमुख मारा गया

इमेज स्रोत, BBC World Service
अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि एक अमरीकी हवाई हमले में लीबिया में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख मारे गए हैं.
इराक़ के मूल निवासी अबू-नबील जिन्हें विसाम नज्म अब्द ज़याद अल ज़ुबेदी के नाम से भी जाना जाता है, लंबे समय से अल-क़ायदा के अभियानों से जुड़े थे और लीबिया में इस्लामिक स्टेट के वरिष्ठ नेता थे.

इमेज स्रोत, US Dept of Defence
हवाई हमला शुक्रवार की रात को किया गया. पेंटागन के मुताबिक़ हवाई हमले इस मक़सद से किए गए थे कि इस्लामिक स्टेट के नेता जहां भी हों, उन्हें ढूंढ़ निकाला जाए.
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक का कहना है कि इस अभियान को शुक्रवार को पेरिस में हुए चरमपंथी हमले से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी और हमले से पहले ही इसे पूरा भी कर लिया गया था.
उनका कहना था कि फ़रवरी 2015 में लीबिया में कॉप्टिक ईसाइयों के सिर क़लम करने संबंधी वीडियो से ऐसा लगता है कि नबील ही उस वक़्त आईएस का प्रवक्ता था.

इमेज स्रोत, AFP
उनके मुताबिक़, "नबील की मौत लीबिया में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को काफ़ी हद तक प्रभावित करेगा. इनमें लीबिया में नए सदस्यों की भर्ती भी प्रभावित होगी."
लीबिया में चार साल पहले कर्नल गद्दाफ़ी के पतन के बाद से ही स्थिति काफ़ी अस्थिर है और इस्लामिक स्टेट के विस्तार ने पश्चिमी देशों के सरकारों की नींद उड़ा रखी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












