आईएस सीरिया में आगे बढ़ा, एक शहर पर कब्ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters
इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चरमपंथियों के सीरियाई शहर माहीन पर कब्ज़ा कर लेने की ख़बरें आ रही हैं.
आईएस के कब्ज़े में आने वाला माहीन शहर सीरिया के मध्य होम्स प्रांत में है जहां एक बड़ा सैनिक केंद्र और हथियारों का भंडार भी है.
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक़ चरमपंथी संगठन आईएस ने शनिवार देर शाम दो आत्मघाती कार विस्फ़ोट के साथ इस शहर पर हमला बोल दिया था.
ऑब्ज़र्वेटरी ने कहा है कि इस संघर्ष में क़रीब 50 सरकारी सैनिक या तो मारे गए या फिर घायल हुए हैं. इसके मुताबिक़ रविवार सुबह तक पूरा शहर आईएस के कब्ज़े में था.

इमेज स्रोत, AP
आईएस ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि इस समूह ने शहर पर कब्ज़ा कर लिया है.
आईएस सबसे अमीर सुन्नी चरमपंथी संगठन है और इसका मकसद एक व्यापक इस्लामी राज्य स्थापित करना है.
माहीन से नज़दीक एक ईसाई बहुल शहर सदद में भी संघर्ष चल रहा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












