सीरिया संकट: रूस की अमरीका को चेतावनी

अमरीकी सेना

इमेज स्रोत, US ARMY

अमरीका के सीरिया में विशेष सैन्यबल भेजने की योजना पर रूस ने चेतावनी दी है कि इससे मध्य पूर्व में "छद्म युद्ध" का ख़तरा बढ़ सकता है.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि इससे अमरीका और रूस के बीच सहयोग की ज़रूरत बढ़ी है.

वहीं, अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि सेना की ''50 से भी कम टुकड़ियां'' इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संघर्ष करने के लिए विपक्षी ताक़तों को 'प्रशिक्षण, सलाह और मदद' देंगी.

ऐसा पहली बार होगा जब अमरीकी सेना खुले तौर पर सीरिया में काम करेगी.

रूस हवाई जहाज

इमेज स्रोत, RIA Novosti

लावरोव ने कहा कि अमरीका ने एकतरफ़ा तरीक़े से यह क़दम उठाने का फ़ैसला किया है और इस संबंध में सीरियाई नेतृत्व से भी कोई मशविरा नहीं लिया गया है.

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि न तो अमरीका और न ही रूस किसी छद्म युद्ध में पड़ना चाहेंगे. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हालात को देखते हुए सेनाओं के बीच सहयोग का काम ज़्यादा प्रासंगिक हो गया है."

लावरोव ने अमरीका के विदेश मंत्री और सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत के साथ वियना में हुई बातचीत के बाद यह बात कही.

अमरीका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि उनकी सेना की भूमिका स्थानीय सैन्य बलों को सक्षम बनाने की होगी. हालांकि उन्होंने इस क्षेत्र में विशेष बल की तैनाती से इनकार नहीं किया.

सीरिया वियना वार्ता

इमेज स्रोत, Getty

एक साल से अधिक वक़्त तक अमरीका के नेतृत्व वाला गठबंधन आईएस के ख़िलाफ़ हवाई हमले करता रहा है जिसने उत्तरी सीरिया और पड़ोसी इराक के कुछ हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर रखा है.

अमरीका ने हाल ही में सीरिया के लड़ाकों को प्रशिक्षण के बजाय सीधे उपकरण और हथियार उपलब्ध कराने का फ़ैसला किया था. रूस भी सीरिया में विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>