अमरीका सीरिया भेजेगा स्पेशल फोर्सेस

इमेज स्रोत, US ARMY
सीरिया में 'इस्लामिक स्टेट' से निपटने के लिए अमरीका विशेष सैन्य दस्ता भेज रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि सैन्य दस्ता सकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे लड़ाकों की इस्लामिक स्टेट से लड़ने में मदद करेगा.
अमरीका के '50 से भी कम' सेना के जवानों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.
यह पहला मौक़ा होगा जब अमरीकी फ़ौज ज़मीन पर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ मोर्चा संभालेगी.

इमेज स्रोत, AFP
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि यह अमरीकी की सीरिया रणनीति में बदलाव का संकेत नहीं है.
इस हफ़्ते वियना में सीरिया शांति वार्ता में यह फ़ैसला लिया गया है.
अमरीकी विशेष अभियान दल ने सीरिया में पिछली बार दो छापों में भाग लिया था.
मई में सेना ने इस्लामिक स्टेट के सीनियर सदस्य अबु सैफ़ को मार गिराया था और पूर्वी सीरिया से उनकी बीवी को पकड़ा था.
पिछली गर्मी में सेना अमरीकी बंधकों को बचाने में नाकामयाब हुई थी. इन बंधकों में पत्रकार जेम्स फोलेए भी शामिल थे जिनका बाद में इस्लामिक स्टेट ने सिर कलम कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












