रूस ने 11 हज़ार पर्यटकों को मिस्र से निकाला

इमेज स्रोत, AP
रूस का कहना है कि पिछले 24 घंटों में उसने मिस्र से 11,000 पर्यटकों को देश वापस पहुँचा दिया है.
शनिवार को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के लिए मिस्र के शर्म-अल-शेख से उड़ान भरने वाला रूसी यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ और उसमें सवार 224 लोग मारे गए थे.
सरकार ने शुक्रवार को मिस्र जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं.
ब्रितानी जांचकर्ताओं को संदेह है कि दुर्घटनाग्रस्त रूसी यात्री विमान में उड़ान भरने से पहले बम रखा गया था.
इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए दर्जनों विशेष विमानों की व्यवस्था की गई है.

इमेज स्रोत, Russian Emergency Ministry
मिस्र जाने वाले पर्यटकों में रूस से आने वाले लोगों की संख्या लगभग एक तिहाई होती है.

इमेज स्रोत, EPA
अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने जब उड़ानों को रोकने का फैसला लिया उस समय तक मिस्र में 80,000 रूसी पर्यटक मौजूद थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












