रूसी विमान के 'कारगो में बम था'

इमेज स्रोत, AP
बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार ब्रितानी जांचकर्ताओं को संदेह है कि दुर्घटनाग्रस्त रूसी यात्री विमान में उड़ान भरने से पहले बम रखा गया था.
जांचकर्ता उस दुर्घटना की वजहों की जांच कर रहे हैं जो शनिवार को मिस्त्र के सिनाई में <link type="page"><caption> दुर्घटनाग्रस्त</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151105_russia_plane_crash_sh" platform="highweb"/></link> हो गया था और 224 लोगों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, AP
ब्रिटिश सरकार के अनुसार यह चरमपंथी हमले हो सकता है. सरकार को इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों से मिली है, जो सिनाई इलाके में चरमपंथियों के बीच हुए संचार की जानकारी के आधार पर इस नतीजे पर पहुंच सके हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि विमान पर बम होने की संभावना पर अमरीका गंभीरता से विचार कर रहा है.
लेकिन मिस्र का कहना है कि अभी से किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी. उसने कहा है कि यदि ब्रिटेन के पास कोई जानकारी है तो उसे वो दूसरों से साझा करना चाहिए.

इमेज स्रोत, EPA
ब्रिटिश सरकार का कहना है कि मिस्र के शर्म-अल-शेख में फंसे ब्रितानी पर्यटकों को शुक्रवार से वापस देश लाने का केशिश शुरू की जाएगी.
दुर्घटना के बाद कुछ ज़रूरी उड़ानों को छोड़ कर ब्रिटेन आने वाली सारी उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी जिसके बाद हज़ारों ब्रितानी नाग़रिक मिस्र में फंस गए थे.
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में सरकार के आला अफ़सरों की एक बैठक हुई है.

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री कैमरन ने मौजूदा हालातों पर मिस्र के राष्ट्रपति सिसि और एयरलाइंस से बात की. मिस्र और ब्रिटेन में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू किए जाने पर सहमति हो गई है और इस पर जल्द ही लागू किया जाएगा.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












