बम से 'हुआ होगा रूसी विमान हादसा'

रूसी विमान हादसा

इमेज स्रोत, AFP

मिस्त्र के सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त रूसी विमान को बम से उड़ाया गया था.

अमरीका और ब्रिटेन के अधिकारियों ने कहा है कि ख़ुफिया विभागों की आई रिपोर्ट में इस तरह की आशंका जताई गई है.

दुर्घटना स्थल

इमेज स्रोत, AP

हालांकि उन्होंने कहा कि वो इस मामले में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.

ब्रितानी विदेश मंत्री फिलिप हेैमन्ड के मुताबिक़ इस बात की पूरी संभावना है कि विमान हादसा उसमें मौजूद विस्फोटकों के कारण हुआ.

ब्रिटेन ने शरम-अल-शेख से सभी विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. हैमन्ड के मुताबिक़ सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने के बाद वहां मौजूद ब्रिटिश नागरिकों को निकाल लिया जाएगा.

शनिवार को शरम-अल-शेख से उड़ान भरने के महज़ 23 मिनट बाद ही रूसी विमान सिनाई में हादसे का शिकार हो गया था. विमान में मौजूद सभी 224 यात्रियों की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी.

रूसी विमान हादसा

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जानकारी दी कि सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए विशेषज्ञों की टीम शरम-अल-शेख पहुंच गई है.

मिस्त्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी ने ब्रिटेन के अंदेशे को जल्दबाज़ी भरा बताया है.

बीबीसी को दिए अपने बयान में शौकरी ने कहा "मिस्त्र ने शरम-अल-शेख में सुरक्षा के कड़े इंतज़ामात किए हैं."

ब्रिटेन के दौरे पर गए मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसि ने बीबीसी के एक इंटरव्यू में कहा "घटना में इस्लामी स्टेट का हाथ नहीं है."

मिस्त्र राष्ट्रपति सिसि

इमेज स्रोत, Reuters

मिस्त्र के अधिकारियों ने भी घटना में आईएस के हाथ होने से इनकार किया है. जबकि रूसी विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी.

वाइस रिकॉर्डर

इमेज स्रोत, AFP

बुधवार को मिस्त्र के अधिकारियों ने कहा था कि विमान का कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि मिस्त्र के उड्यन मंत्री मोहम्मद होसम कमल का कहना है कि विमान के डेटा रिकॉर्डर से कुछ जानकारियां निकाली गई हैं जिन्हें जांचकर्ताओं को सौंप दिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>