रूसी विमान के ब्लैक बॉक्स मिले

विमान, मलबा

इमेज स्रोत, AP

मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में गिरे रूसी एयरलाइंस के विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स और फ्लाईट डाटा रिकॉर्डर मिल गए हैं.

शनिवार को गिरे इस विमान पर सवार सभी 224 यात्रियों की मौत हो गई है.

ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि हादसे के कारण का सही सही पता लग सके.

रूसी विमान

इमेज स्रोत, AP

इलाक़े में सक्रिय इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने इस विमान को मारने का दावा किया है लेकिन रूस के परिवहन मंत्री ने इन दावों का खंडन किया है.

हालांकि मिस्र के परिवहन मंत्री का कहना है कि विमान के सिनाई में गिरने से पहले एसओएस कॉल नहीं की गई थी. उड़ान के दौरान आपात स्थिति में विमान का पायलट ये कॉल करता है.

शुरुआती ख़बरों में कहा जा रहा था कि विमान के पायलट ने आपात स्थिति में विमान उतारने की अनुमति मांगी थी.

रूसी विमान

इमेज स्रोत, Reuters

परिवहन मंत्री होसाम कमल के मुताबिक ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि विमान में उड़ान के दौरान कोई गड़बड़ी हुई हो.

इस बीच जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा और एयर फ्रांस केएलएम ने कहा है कि जब तक हादसे का कारण ढूंढने की जांच चलेगी वो इस रूट के इस्तेमाल से बचेंगे.

शनिवार की सुबह शर्म अल शेख से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ये विमान गिर गया था.

विमान, रूस,

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)