रूसः विमान हादसे की वजह पर अंदाज़ा ना लगाएं

इमेज स्रोत, AFP
क्रेमलिन का कहना है कि रूसी विमान के गिरने के बारे में जो वजहें बताई जा रही हैं वो फ़िलहाल महज़ अनुमान ही हैं.
इस विमान दुर्घटना में सभी 224 यात्री मारे गए ते.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों को बताया, "जो कुछ हुआ उसका विवरण...जांच के बाद ही बताया जा सकता है."
क्रेमलिन का ये बयान अमरीकी और ब्रितानी अधिकारियों के उस कथन के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्टों के मुताबिक़, विमान पर संभवतः बमबारी की गई.
इसलामिक स्टेट से जुड़े चरमपंथियों ने दावा किया था कि उन्होंने विमान को बम से उड़ाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








