रूस ने भी मिस्र के लिए उड़ानें रोकीं

हादसे का शिकार हुआ रूसी विमान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, शनिवार को क्रैश हुए रूसी विमान में 224 लोग सवार थे जिनमें से कोई नहीं बचा.

रूस ने मिस्र के लिए अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

ये कदम पिछले दिनों शर्म अल शेख़ के नज़दीक़ हुए रूसी विमान हादसे के पीछे बम होने के संकेतों के बाद उठाया गया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस समय मिस्र में छुट्टियां बिता रहे क़रीब पचास हज़ार रूसी नागरिकों को वापस लाने को कहा है.

ब्रितानी सरकार पहले ही शर्म अल शेख़ के लिए उड़ानें रद्द कर चुकी हैं और ब्रितानी नागरिकों को वापस ला रही है.

शनिवार को शर्म अल शेख़ से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए जाने वाला विमान सिनाई में हादसे का शिकार हो गया.

इस हादसे में विमान में सवार सभी 224 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर रूसी नागरकि थे.

इस्लामिक स्टेट से जुड़े चरमपंथियों ने विमान को गिराने का दावा किया था जिसे मिस्र और रूस ने नकार दिया था.

रूस सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले कर रहा है और इस्लामिक स्टेट ने रूसी हमलों का बदला लेने की चेतावनी दी थी.

शर्म अल शेख़ एयरपोर्ट पर सैलानी

इमेज स्रोत, EPA

बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक़ ब्रितानी अधिकारियों को सिनाई क्षेत्र में सक्रिय चरमपंथियों की बातचीत के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी मिली है. इसके मुताबिक विमान के उड़ान भरने से पहले सामान के साथ बम रखा गया था.

हादसे की जाँच में जुटे एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि विमान के फ़्लाइट डाटा रिकॉर्डर से पता चला है कि उड़ान एकदम सामान्य थी, सबकुछ बिल्कुल सामान्य था और फिर अचानक सब ख़त्म हो गया.

इससे संकेत मिलता है कि विमान में अचानक धमाका हुआ था.

हादसे के पीछे बम होने के संकेत मिलने के बाद बुधवार को ब्रिटेन ने मिस्र के अहम पर्यटन शहर शर्म अल शेख़ के लिए सभी उड़ानें निलंबित कर दी थीं.

शर्म अल शेख़ में ब्रितानी सैलानी

इमेज स्रोत, Reuters

इस समय मिस्र में लगभग 19 हज़ार ब्रितानी सैलानी हैं जिन्हें वापस लाया जा रहा है.

ब्रिटेन के बाद कई और देशों ने भी मिस्र के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाए थे. इनमें बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी शामिल हैं.

पर्यटन मिस्र का आय अहम स्रोत है. 2013 में मिस्र के सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान 13 फ़ीसदी था.

विशेषज्ञों का मानना है कि रूसी विमान हादसे का पर्यटन पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.

मिस्र रूसी सैलानियों की पसंदीदा जगह है. यहाँ आने वाले बीस फ़ीसदी पर्यटक रूसी ही होते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>