शर्म अल शेख़ से ब्रिटेन आने वाली उड़ानों पर रोक

इमेज स्रोत, istock
सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र बुधवार शाम मिस्र के शर्म अल शेख़ से ब्रिटेन आने वाली सभी फ़्लाइटें रोक दी गई हैं.
ब्रितानी सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है.
बीते शनिवार को शर्म अल शेख़ से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ने वाला रूसी विमान उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही सिनाई क्षेत्र में क्रैश हो गया था.
इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन ने इस विमान को गिराने का दावा किया था. मिस्र और रूस दोनों ने इन दावों को ख़ारिज किया था.
इस हादसे में विमान में सवार सभी 224 लोग मारे गए थे.
ब्रितानी सरकार ने कहा है कि हो सकता है रूसी विमान विस्फ़ोटक की वजह से क्रैश हुआ हो.

इमेज स्रोत, AFP
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












