'विमान क्यूं गिरा, कहना जल्दबाज़ी होगी'

इमेज स्रोत, AFP
सिनाई क्षेत्र में रूसी विमान दुर्घटना की जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय दल के प्रमुख अधिकारी ने कहा है कि दुर्घटना की वजह के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी.
अंतरराष्ट्रीय दल के प्रमुख अधिकारी अयमान अल मुक़द्दम का कहना है कि दुर्घटना की सभी संभावित वजहों पर विचार किया जा रहा है.
शुक्रवार को फ्रांस के अधिकारियों ने संदेह जताया था कि हो सकता है विमान धमाके की वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ हो.
अमरीका और ब्रिटेन ने विमान में बम धमाका होने की प्रबल संभावना जताई है.
सिनाई क्षेत्र में 31 अक्तूबर को रूसी विमान हादसे में सभी 224 लोग मारे गए थे. ये विमान मिस्र के शर्म अल शेख़ से रवाना हुआ था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








