मर्सिडीज़ की फ़्यूचर कार 'बस देखते रह जाएंगे'

    • Author, डेविड के. गिब्सन
    • पदनाम, बीबीसी ऑटोस

मर्सिडीज़ अब अपने उपभोक्ताओं के लिए वैसी कार बनाने की दिशा में काम कर रही है, जो आपको हर लिहाज से ख़ुश कर पाए.

यह भविष्य की कार होगी, जो अपने आप भी चल सकेगी. स्लीक और स्मार्ट के साथ साथ इस कार में तमाम आधुनिक ख़ूबियां मौजूद होंगी.

कार का इंटीरियर कुछ इस तरह से होगा कि आप उसे क्लब के रूप में बदल सकते हैं.

यह आपका ऑफिस भी हो सकता है और घर भी हो सकता है. टोक्यो ऑटो शो के दौरान मर्सिडीज़ बेंज़ ने अपनी फ़्यूचर कार की झलक पेश की है.

इलेक्ट्रिक और ऑटो मोड वाली यह गाड़ी कार की जगह मिनी वैन ज़्यादा नज़र आती है.

पहली नज़र में इस कार में आपको तमाम फ़ीचर नजर आते हैं. इसमें सामने एक वाइड विंड स्क्रीन नजर आती है और वर्गाकार बैक विंडो.

साइड की विंडो स्क्रीन प्रिंटेड में हैं जो बाहरी पैनल से मैच करते हैं.

कार को चालू करने पर तमाम एलइडी लाइट्स अपने आप ऑन हो जाएंगी.

एक टच से कार की पूरी बायीं तरफ़ पांच लोगों के बैठने के लिए सीटें आए जाएंगी, जो आपको किसी वीआईपी लाउंज का अहसास कराती हैं.

इस पर बैठने के बाद यात्री आपस में बात कर सकते हैं या फिर एलइडी स्क्रीन्स पर आप ऐप, मैप और मनोरंजन के दूसरे साधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मर्सिडीज़ बेंज़ की ये फ्यूचर कार हायब्रिड होगी. हाइड्रोजन के बैक अप के साथ इसमें इंडक्शन चार्जड बैटरी सिस्टम भी होगा. एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह करीब 600 मील की दूरी तय कर पाएगी.

इस कार की छत पर सेंसर लगा होगा साथ ही 360 डिग्री वाला कैमरा भी, जिसको अपने हिसाब से संचालित कर सकते हैं या फिर ऑटो मोड पर भी कर सकते हैं.

मर्सिडीज़ की फ़्यूचर कार इस्तेमाल करने वालों को हर यात्रा के बाद ज़्यादा बेहतर ढ़ंग से समझेगी और उनकी पसंद का ख़्याल रखेगी.

यह कार आपको वाकई में एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी, जिसकी अभी सिर्फ कल्पना ही संभव है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20151027-mercedes-knows" platform="highweb"/></link>पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>