यरुशलम में पुलिस ने दो फ़लस्तीनियों को गोली मारी

इसराइली सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, Reuters

यरुशलम में पुलिस ने इसराइलियों को चाक़ू मारने की कोशिश करने वाले दो फ़लस्तीनियों को गोली मार दी है.

इसराइली पुलिस का कहना है कि एक फ़लस्तीनी को उस समय गोली मारी गई जब वो यरुशलम में ओल्ड सिटी में एक सुरक्षाकर्मी को चाक़ू मारने की कोशिश कर रहा था.

इसी तरह पुलिस का दावा है कि एक अन्य फ़लस्तीनी को पुलिस ने गोली मार दी क्योंकि यरुशलम के बस स्टैंड पर उसने एक इसराइली महिला को चाक़ू मार दिया था.

फ़लस्तीनियों के बढ़ते हमलों के बाद इसराइली बलों ने कब्ज़े वाले पूर्वी यरुशलम के अरब इलाकों में कार्रवाई शुरू की है.

वेस्ट बैंक में बैथलेहम में फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों की इसराइली बलों से झड़पें हुई हैं.

अक्तूबर महीने की शुरुआत से अब तक फ़लस्तीनियों के हमले में सात इसराइली मारे जा चुके हैं.

फ़लस्तीनी प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, Reuters

इस दौरान कम से कम 30 फ़लस्तीनी भी मारे गए हैं जिनमें कथित हमलावर और सात बच्चे शामिल हैं.

पूर्वी यरुशलम में मौजूद बीबीसी संवाददाता जॉनी डायमंड का कहना है कि पुलिस ने अरब इलाक़ों की ओर जाने वाली कुछ सड़कों पर चेक-प्वाइंट बना दिए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>