यरुशलम: बस पर हमला, 18 घायल

इमेज स्रोत, ISRAEL POLICE
इसराइल की एंबुलेंस सेवा के मुताबिक़ यरुशलम में बस पर हुई गोलीबारी और चाकूबाज़ी में 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से छह की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस का कहना है कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्हें दो हमलावर बस के अंदर मिले. पुलिस ने उन्हें गोली मार कर दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक़ शहर के एक दूसरे इलाक़े में एक व्यक्ति ने एक बस स्टॉप पर तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी.
बढ़ते हमले
पुलिस के मुताबिक़ मंगलवार को रामन्ना के एक बस स्टैंड पर एक फ़िलस्तीनी ने एक इसराइली व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया था. हमलावर को पकड़ लिया गया था, उसके साथ लोगों ने मारपीट की थी.
पिछले महीने से इसराइल और फ़लस्तीन के बीच तनाव बढ़ा है. इस दौरान यरुशलम, वेस्ट बैंक और पूरी ग़ाज़ा पट्टी में झड़पों की संख्या बढ़ी है और चाकूबाजी की संख्या में इज़ाफा हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








