पेशावर: एयरबेस में मस्जिद पर हमला, 29 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के पेशावर में वायुसेना के बेस कैंप में मौजूद एक मस्जिद पर शुक्रवार को चरमपंथियों ने हमला किया है.
हमले के वक़्त मस्जिद में मौजूद लोगों में से कम से कम 16 के मारे जाने की ख़बर है.
ख़बरों के अनुसार सेना की जवाबी कार्रवाई में 13 चरमपंथी भी मारे गए हैं.
तालिबान ने ली ज़िम्मेदारी

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान तालिबान ने एक ईमेल के ज़रिए हमले की ज़िम्मेदारी ली है. संगठन के अनुसार उनके आत्मघाती दस्ते ने इस हमले को अंजाम दिया है.
पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता ने बताया कि पेशावर के बढ़बेर इलाक़े में पाकिस्तानी वायु सेना के गार्ड रूम पर चरमपंथियों ने हमला किया.
20 लोग घायल हुए हैं. जिसमें सेना के 10 जवान और दो अधिकारी शामिल हैं.
पेशावर पिछले कुछ समय से चरमपंथियों के निशाने पर रहा है. पिछले साल दिसंबर में तालिबान लड़ाकों ने सैन्य स्कूल पर हमला कर 150 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी.
सेना की कार्रवाई

इमेज स्रोत, AP
सेना का कहना है कि क्विक रेस्पॉन्स फ़ोर्स ने वहां पहुंचकर इलाक़े को घेर लिया और कार्रवाई अभी जारी है.
इलाक़े की हवाई निगरानी भी की जा रही है.
पेशावर में मौजूद बीबीसी संवाददाता अज़ीज़ुल्लाह ख़ान का कहना है कि पुलिस ने बताया है कि हमला सुबह छह बजे के आसपास हुआ.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












