बांग्लादेश: तेज़ गेंदबाज़ शहादत हुसैन निलंबित

बांग्लादेश शहादत हुसैन निलंबत

इमेज स्रोत, Getty

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तेज़ गेंदबाज़ शहादत हुसैन को निलंबित कर दिया है.

पुलिस के अनुसार शहादत हुसैन और उनकी पत्नी पर उनकी 11 साल की नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है.

पुलिस ने कहा है कि शहादत की तलाश की जा रही है.

नाबालिग नौकरानी को कथित तौर पर प्रताड़ित करने की खबर सामने आने के बाद से ही शहादत हुसैन गायब हैं जबकि नौकरानी का अस्पताल में इलाज जारी है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि शहादत हुसैन ने बोर्ड की छवि को खराब किया है और उन्हें खुद को बेकसूर साबित करना होगा.

बांग्लादेश में नाबालिग नौकरों के शोषण के कई मामले सामने आते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>