बांग्लादेश में पहली लेस्बियन कॉमिक स्ट्रिप

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

बांग्लादेश में समलैंगिक अधिकारों के लिए काम करने वाले एक समूह ने देश में पहली बार महिला समलैंगिक कॉमिक किरदार पेश किया है.

'बॉयज़ ऑफ़ बांग्लादेश' नाम के इस समूह का कहना है कि इस कॉमिक स्ट्रिप किरदार को शुरू करने का मक़सद समलैंगिकता के बारे में जागरुकता पैदा करना है.

इस समूह का कहना है कि इससे संदेश जाएगा कि लोग जिससे चाहें, उससे प्यार कर सकते हैं.

बांग्लादेश में समलैंगिकता अपराध है और वहां महिला और पुरूष समलैंगिकों को अपनी पहचान छिपाने को मजबूर होते हैं.

ये कार्टून स्ट्रिप धी नाम की एक लड़की की कहानी है जो एक अन्य लड़की से प्यार करती है.

धी को फ़ैसला करना होता है कि वो किसी महिला से शाही करे या पुरूष से, या फिर वो अपने दिल की सुने या आत्महत्या कर ले.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>