रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में रंगारंग एलटीबीटी परेड हुई जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को समलैंगिकों, ट्रांसजेंडरों और उनके अधिकारों की पैरवी करने वाले कार्यकर्ताओं ने रंगारंग एलजीबीटी परेड में हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, रैली में नाचते गाते हुए सैकड़ों ने हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, परेड में हिस्सा लेने वाले लोगों ने नेपाल के संविधान में अपने अधिकारों को संरक्षित करने की मांग की.
इमेज कैप्शन, इन मांगों में समलैंगिक विवाह, समलैंगिक जोड़ों को बच्चे गोद लेने की अनुमति देने के साथ साथ संपत्ति के अधिकार भी मांगे गए हैं.
इमेज कैप्शन, नेपाल में 2007 में समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से निकाल दिया गया था, हालांकि अब भी बहुत से एशियाई देशों में इसे ग़ैर क़ानूनी माना जाता है.
इमेज कैप्शन, आयोजकों का कहना है कि इस परेड में लगभग पांच सौ लोगों ने हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, इसी साल नेपाल में महिला और पुरुष के अलावा लिंग की श्रेणी में 'अन्य' लिखने वालों को पासपोर्ट जारी किए गए हैं, हालांकि एलजीबीटी यानी लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों का कहना है कि उन्हें ये पासपोर्ट आसानी से नहीं मिल पाते हैं.