ब्लॉगर हत्याः ब्रितानी सहित 3 गिरफ्तार

इमेज स्रोत, Getty
बांग्लादेश की पुलिस ने अमरीकी ब्लॉगर अविजीत राय और अनंत विजय दास की हत्या के सिलसिले में एक ब्रितानी नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का आरोप है कि ब्रितानी-बांग्लादेशी सादिक अली को दोनों ब्लॉगरों की हत्या का मास्टरमाइंड बताया है.
पुलिस का कहना है कि सादिक अली का संबंध बांग्लादेश में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन 'अनसारुल्ला बांग्ला टीम' से बताया जा रहा है.
पुलिस बताती है कि इस गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हुई एक के बाद एक ब्लॉगरों की हत्या के और सुराग मिलेंगें.
बांग्लादेश में हाल के कुछ महीनों में लगातार चार धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की अपने ब्लॉग्स की वजह से हत्या हुई है.

अब तक उनकी हत्या के मामलों की जांच ज़्यादा आगे नहीं बढ़ पाई है.
इसी महीने की सात तारीख को ब्लॉगर निलॉय नील की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी.
बांग्लादेश के ब्लॉगरों के मुताबिक निलॉय फ़ेसबुक और ब्लॉग में अपनी धर्मनिरपेक्ष लेखनी के लिए जाने जाते थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













