9/11 के ख़ौफ़ को बयां करती 9 तस्वीरें

9/11 हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

11 सितम्बर 2001 को चरमपंथियों ने चार विमानों का अपहरण किया.

9/11 हमला

इमेज स्रोत, AFP

इन विमानों का इस्तेमाल न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेनसिल्वेनिया में चरमपंथी हमलों के लिए किया गया.

9/11 हमला

इमेज स्रोत, AP

इन हमलों में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टॉवर- साउथ और नार्थ टॉवर ध्वस्त हो गए और क़रीब तीन हज़ार लोग मारे गए थे.

9/11 हमला

इमेज स्रोत, AP

9/11 के दिन ध्वस्त बिल्डिंग से धूल में लिपटी निकली थीं मार्सी बॉर्डर्स. उनकी तस्वीर को इस चरमपंथी घटना की भयावह तस्वीरों में सबसे ताक़तवर माना गया और उन्हें 'डस्ट लेडी' का नाम दिया गया.

9/11 हमला

इमेज स्रोत, AFP

वर्ष 2015 में कैंसर से <link type="page"><caption> मार्सी बॉर्डर्स</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/08/150827_dust_lady_died_of_cancer_md" platform="highweb"/></link> की मौत हो गई.

9/11 हमला

इमेज स्रोत, AFP

साल 2014 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग को दोबारा खड़ा करने का काम खत्म हुआ. इस नई बिल्डिंग को इसी साल काम-काज के लिए खोला गया.

9/11 हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

541 मीटर ऊंची ये नई इमारत ठीक उसी जगह बनाई गई जहां पुरानी इमारत खड़ी थी.

9/11 हमला

इमेज स्रोत, AP

नई बिल्डिंग में पुरानी इमारत की याद में बनाए स्मारक और संग्रहालय को भी जगह दी गई है.

9/11 हमला

इमेज स्रोत, AFP

आज भी लोग नम आंख़ों से इस घटना को याद करते हैं और मरने वालों की याद में स्मारक पर फूल चढ़ाते हैं.