तेरह बरस बीत गए हैं 9/11 की त्रासदी के और इस घटना ने पूरी दुनिया में बहुत कुछ बदल दिया.
इमेज कैप्शन, तेरह बरस बीत गए हैं 11 सितंबर की त्रासदी के और इस घटना ने पूरी दुनिया में बहुत कुछ बदल दिया. उस दिन अगवा किए गए यात्री विमानों को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर टावर से टकराया गया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे. दीवारों पर चित्र बनाने वाले ब्रेनवाश ने ये पेंटिंग बनाई है.
इमेज कैप्शन, वॉशिंगटन में अमरीकी रक्षा मंत्रालय के दफ्तर पेंटागन में आयोजित की गई शोकसभा में राष्ट्रपति बराक ओबामा. चरमपंथियों ने एक यात्री विमान को पेंटागन से भी टकराया था.
इमेज कैप्शन, हमले में अपने भाई को गंवाने वाली एक महिला अपने पिता के साथ.
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क और पेंटागन में हुए चरमपंथी हमले में तकरीबन तीन हजार लोग मारे गए थे. हमले के बाद अमरीका ने इस चरमपंथी कार्रवाई के लिए अल कायदा को जिम्मेदार ठहराया.
इमेज कैप्शन, इस घटना के बाद अमरीका ने अल कायदा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और फिर अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैन्य कार्रवाई का एक लंबा दौर शुरू हो गया.
इमेज कैप्शन, अल कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन को अमरीका ने लंबी खोजबीन के बाद खत्म किया लेकिन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की घटना के बाद विश्व के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए.
इमेज कैप्शन, सितंबर 11 के हमले में मारे गए लोगों के परिजन उनकी स्मृति में.
इमेज कैप्शन, सितंबर 11 की त्रासदी में मारे गए लोगों की स्मृति में फूल रखते हुए शोक संतप्त लोग. यहां उनके नाम लिखे हुए हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी.