'सऊदी शाही परिवार 9/11 हमले का मददगार'

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका की एक जेल में बंदी अल क़ायदा के चरमपंथी ज़िकरिया मोसावी ने दावा किया है कि सऊदी अरब के शाही परिवार के कुछ सदस्यों ने 9/ 11 के हमलों के लिए वित्तीय मदद दी थी.

मोसावी न्यूयॉर्क हमलों की साजिश रचने के अभियोग में कोलारेडो की जेल में बंद हैं.

अति सुरक्षित जेल में बंद मोसावी ने एक साक्षात्कार में आरोप लगाया है कि प्रिंस तुर्की अल फैसल अल साद के साथ साथ बेहद प्रतिष्ठित सऊदी अधिकारी,खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख 90 के दशक के आखिर से ही अलकायदा की वित्तीय सहायता करते रहे हैं.

साऊदी अरब ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि एक अपराधी की इन बातों की कोई विश्वसनीयता नहीं है.

मोसावी ने अफगानिस्तान में अमरीकी दूतावास में काम करने वाले सऊदी अधिकारियों से मुलाकात का भी दावा किया.

ज़िकरिया मोसावी के यह आरोप ऐसे समय सामने आए है जब सऊदी अरब और अमरीका के संबंध नाजुक दौर से गुजर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)