इस्तेमाल में है 355 साल पुराना रस्सी का पुल

इमेज स्रोत, Chris Hill National Geographic Creative

    • Author, ऐंजल चैंग
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

उत्तरी आयरलैंड के छह काउंटी (ज़िलों) में सबसे मशहूर है काउंटी एंटरिम. यहीं स्थित है उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट और ये अपने आकर्षक समुद्रतटीय इलाके के लिए भी मशहूर है.

यहां की बसाल्ट की पहाड़ियां करीब 6 करोड़ साल पुराने ज्वालामुखी के अवशेष हैं.

इमेज स्रोत, chris hill National Geographic Creative

ये शहर यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में शामिल है. उत्तरी आयरलैंड का 200 किलोमीटर लंबा समुद्री तट हरियाली से भरा हुआ है, जिसमें कई मध्यकालीन महल, जर्जर पुल और रंगीन लैंडस्कैप हैं.

एंटरिम का डनल्यूक कासल पोर्टबालिनट्रे के छोटे से गांव के बाहर स्थित है. ये एक तरह से काउंटी एंटरिम का सबसे पुराना खंडहर है.

इमेज स्रोत, Rich Reid National Geographic Creative

दस्तावेज बताते हैं कि इस कासल का निर्माण 1500 में दक्षिण पश्चिम स्कॉटलैंड पर शासन करने वाले परिवार मैकक्विलेन्स ने कराया था. ये स्कॉटलैंड के शाही परिवार का हिस्सा था जो 1200 में भाड़े के सैनिकों के तौर पर उत्तरी आयरलैंड आया था.

वहाँ 1565 तक कई महत्वपूर्ण युद्ध हुए हैं. 1554 में इस इलाके में स्कॉटिश परिवार डोनल्ड ने शासन संभाल लिया था. अगले एक सदी तक मैकडोनल्ड परिवार का शासन मज़बूत होता रहा. 16वीं शताब्दी के मध्य तक ये परिवार यहां रहा लेकिन बार-बार हो रहे हमलों की वजह से उसने इस इलाक़े को छोड़ दिया. उसके बाद उसके अवशेष जर्जर होते गए.

इमेज स्रोत, Chris Hill National Geographic Creative

मौजूदा समय में इन अवशेषों की देखभाल की ज़िम्मेदारी नॉर्दन आयरलैंड एनवायरनमेंट एजेंसी के ज़िम्मे है. पुरातत्व से जुड़े अध्ययन बताते हैं कि ये कासल एक समय नजदीकी गांव का हिस्सा था, लेकिन 1642 में स्कॉटिश सेना ने इसमें आग लगा दी थी.

यहां मौजूद शहर 30 सेटीमीटर तक जमीन के नीचे धंसा हुआ था लेकिन 2007 के बाद यहां खुदाई का काम शुरू हुआ. इस खुदाई के बाद यहां की सम्पन्नता और लग्जरी का दुनिया को पता चला.

इमेज स्रोत, Chris Hill National Geographic Creative

वैसे इस काउंटी का सबसे दर्शनीय है रस्सियों का ऐतिहासिक पुल. कैरिक ए रेडे रोप ब्रिज डनल्यूक कासल से 18 किलोमीटर पूर्व बैलिनटॉय में स्थित है. यह पुल मुख्य इलाके और कैरिक द्वीप समूह के बीच आवागमन का इकलौता जरिया है.

यह जमीन से 30 मीटर की ऊंचाई पर है और 20 मीटर लंबा है. यह पुल सबसे पहले 1660 के दशक में मछुआरों ने बनाया था.

इमेज स्रोत, Chris Hill National Geographic Creative

मौजूदा समय में यह पुल उन लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है जो इससे गुजरने का साहस दिखाते हैं. यह पहले तो रस्सियों का पुल था लेकिन 1970 के बाद से इसे लगातार मज़बूत बनाया गया है. 2008 में इसमें नए तार और तख्ते लगाए गए हैं.

इमेज स्रोत, Chris Hill National Geographic Creative

गर्मियों में यहां की पहाड़ियां रंग बिरंगी वनस्पतियों से भर जाती है. लेकिन काउंटी एंटरिम में सबसे ज़्यादा बैंगनी रंग की वनस्पति नज़र आती है. यह ग्लेनारिफ की घाटियों में नजर आते हैं.

यह काउंटी एंटरिम की नौ घाटियों में सबसे लंबी है और ग्लेनारिफ फॉरेस्ट पार्क के लिए बेहद मशहूर है. यह ख़ूबसूरत जलप्रपात और ब्लू बेल से भरे मैदान नजर आते हैं.

इमेज स्रोत, Chris Hill National Geographic Creative

1988 में इसे दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता वाले इलाकों में शामिल किया गया.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20150507-northern-irelands-most-spectacular-rope-bridge" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>