लैम्बोर्गिनी, लेक्सस और लैंड रोवर की साइकिलें

जीप

इमेज स्रोत, FCA

    • Author, बेंजामिन प्रेस्टन
    • पदनाम, बीबीसी ऑटोस

दुनिया की कई मशहूर कार बनाने वाली कंपनियां साइकिलें भी बनाती हैं. लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज़ बेंज़ और लैंड रोवर की साइकिलें भी कारों की तरह ख़ासी मशहूर हैं.

इन कार निर्माताओं की बनाई 10 बेहतरीन साइकिलों पर आइए डालते हैं एक नज़र.

जीप

जीप अमरीकी सड़कों पर एडवेंचर वाहन के तौर पर जाना जाता है और जीप की ये साइकिल भी किसी लिहाज से कमतर नहीं है.

इसे जीप एसयूवी मॉडल के तौर पर ही जाना जाता है. यह साइकिल 500 डॉलर से कम की रिटेल प्राइस पर उपलब्ध है.

किया

किया

इमेज स्रोत, Kia Motor

किया ने वर्ष 2014 के जेनेवा मोटर शो के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पेश की थी. इस बाइक की रेंज 25 मील तक की है और माना जा रहा है कि यह शहरी लोगों को ख़ूब पसंद आ सकती है.

शहरी भीड़भाड़ में इसका इस्तेमाल परिवहन के लिए हो सकता है. कंपनी इस बाइक को जल्द बाज़ार में उतारेगी.

लैम्बोर्गिनी

लैम्बोर्गिनी

इमेज स्रोत, Automobili Lamborghini

लैम्बोर्गिनी की इस साइकिल की कीमत 32 हज़ार डॉलर है. रोबोट की मदद से बनी यह साइकिल कार्बन फाइबर की है.

इस साइकिल को स्विट्ज़रलैंड में लैम्बोर्गिनी की हाई एंड डिविज़न बीएमसी ने तैयार किया है. माना जा रहा कि पहली खेप में लैम्बोर्गिनी की 50 साइकिलें ही तैयार होंगी.

लैंड रोवर

लैंड रोवर

इमेज स्रोत, Land Rover

एसयूवी गाड़ियों में लैंड रोवर और रेंज रोवर की ख़ासियत तो आप जानते ही होंगे. लैंड रोवर की साइकिल भी उतनी ही दमदार है.

ख़ास बात ये है कि इसकी कीमत बहुत ज़्यादा नहीं है. यह 800 डॉलर में उपलब्ध होगी.

लेक्सस

इमेज स्रोत, Toyota Motor Sales

टोयोटा की लग्ज़री आइटम बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने साइकिलिंग की दुनिया में दो तरह के मॉडल पेश किए. एक तो एनएक्सबी माउंटेन बाइक, जिसका कॉन्सेप्ट कंपनी ने टोक्यो मोटर शो में वर्ष 2013 में पेश किया था.

वह कॉन्सेप्ट मॉडल बनकर ही रह गया. तस्वीर में दिख रही है एफ-स्पोर्ट्स कार्बन फाइबर रोड बाइक. यह काफी हद तक लेक्सस एलएफ-ए सुपरकार से प्रभावित मॉडल है और इसकी कीमत है 11 हज़ार डॉलर.

मर्सिडीज़ बेंज़

मर्सिडीज़ बेंज़

इमेज स्रोत, Daimler

मर्सिडीज़ बेंज की साइकिल पहले से भी लोगों को पसंद आती रही है. लेकिन अब मर्सिडीज़ ने कहीं सस्ती दर वाले मॉडलों को बाज़ार में पेश करने का फ़ैसला किया है.

यही वजह है कि इसकी साइकिल अब दो हज़ार डॉलर तक में उपलब्ध है. बच्चों के लिए तो कंपनी 400 डॉलर की साइकिल भी बना रही है.

ओपल

ओपल और वॉक्स हाल ने नई कॉन्सेप्ट बाइक पेश की है जिसकी लुक बेहद शानदार है.

आरएडीई की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

प्यूजो

प्यूजो

इमेज स्रोत, PSA Peugeot

फ्रांसीसी कार निर्माता प्यूजो अभी भी साइकिल बनाने की दौड़ में शामिल है. प्यूजो के कैटलॉग में आपको 50 तरह की साइकिलें मिलेंगी.

इनमें रोड रेसर्स, माउंटेन बाइक, इलेक्ट्रिक मॉडल की बाइक और बच्चों की बाइक शामिल हैं.

पॉर्श

पॉर्श

इमेज स्रोत, Porshe Cars

पॉर्श की ये बाइक सबसे शानदार बाइक तो नहीं कही जा सकती, लेकिन पॉर्श नाम का ब्रैंड बड़ा है.

अल्यूमिनियम फ्रेम, कार्बन फ़ाइबर और हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक वाली इस साइकिल की कीमत 4,450 डॉलर है.

स्पाइकर

स्पाइकर

इमेज स्रोत, Spyker Cars

स्पाइकर की साइकिल डच कार निर्माता की पेशकश है. यह बेहतरीन स्पोर्टिंग कार बनाने वाले निर्माताओं की ओर से साइकिल प्रेमियों के लिए तैयार की गई है.

टाइटेनियम फ्रेम की ऐसी केवल 50 साइकिल ही तैयार की गईं और इनकी कीमत 12 हज़ार डॉलर है.

सुबारू

सुबारू

इमेज स्रोत, Subaru

फौजी वाहनों के लिए मशहूर सुबारू ने वर्ष 2008 में माउंटेन बाइक का कॉन्सेप्ट पेश किया था. इसके बाद सुबारू ने एक्सबी स्टील हार्डटेल वर्जन उतारा है.

इस साइकिल की कीमत करीब 4000 डॉलर है.

टोयोटा प्रायस

टोयोटा

इमेज स्रोत, Toyota

टोयोटा ने हाईटेक साइकिल पहली बार वर्ष 2011 में पेश की जिसका नाम था प्रायस एक्स पार्ली. साइकिल कॉन्सेप्ट स्तर पर भी बेहतरीन तकनीक का नमूना था.

साइकिल के साथ हेलमेट लगा होता है जो पहनने पर न्यूरो-इलेक्ट्रिकल सिग्नल को कैच करके इलेक्ट्रानिक गीयर की ओर उसे शिफ्ट करता है.

कंपनी के दावे के मुताबिक ये साइकिल माइंड पावर से चलती है. फ़िलहाल स्पष्ट नहीं कि ऐसी कितनी साइकिल कहां-कहां चल रही हैं.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150707-take-le-tour-bicycles-of-the-carmakers" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>