हैरान करने वाली सोलर स्पोर्ट्स कार

इमेज स्रोत, EVX Ventures
- Author, मैथ्यू फेनिक्स
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर जल्द ही एक शोर-रहित सोलर-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का मॉडल पेश करने वाले हैं.
इमोरटस नामक इस कार का कंसेप्ट ईवीएक्स वेंचर्स ने मेलबर्न की स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलॉजी के एक्सपर्ट्स और ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियरों और सोलर कार रेसरों के साथ तैयार किया है.
इस कार की छत पर 75 वर्गमीटर के सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल लगे होंगे. इसके अलावा कार में लिथियम आयन की बैटरी भी लगी होगी और इसके पिछले चक्के में एक जोड़ा हब मोटर्स होंगी.
यह कार मर्सिडीज़ बैंज एस-क्लास कूपे जितनी लंबी होगी. इसमें दो लोगों के बैठने की जगह होगी और कुछ सामान रखने की भी.
लास वेगस में होगी पेश
लास वेगस स्थित कन्वेंशन सेंटर में होने वाली सालाना बैठक में ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर सोलर-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का मॉडल पेश करेंगे.
स्पेशएलिटी इक्यूपमेंट मार्केट एसोसिएशन (एसईएमए) दुनिया भर की कार निर्माताओं, डिस्ट्रिब्यूटरों और डीलरों की एसोसिएशन है.
इसकी सालाना बैठक में दुनिया भर के ऑटोमोबाइल निर्माता अपने कार और ट्रक के मॉडलों का प्रदर्शन करते हैं और इस बार ये तीन नवंबर को होगा.
कंपनी का दावा है कि यह स्पोर्ट्स कार संभालने में भी सहज होगी और प्रदर्शन के हिसाब से भी शानदार.

इमेज स्रोत, Thinkstock
कार को शून्य से 62 मील प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंचने में 7 सेकेंड से कम वक्त लगेगा.
कार की अधिकतम गति 90 मील प्रति घंटा से ज़्यादा होगी. जिस दिन सूर्य की रोशनी ठीक-ठाक होगी, उस दिन कार 50 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी.
उस समय ये रीचार्ज करने से पहले, 340 मील तक की दूरी तय कर सकेगी.
सोलर पावर पर कितना भी चलाएं
हालाँकि यदि केवल सोलर पावर से ये कार चलाई जाए तो ये कार 37 मील प्रति घंटे की रफ्तार से अनलिमिटेड यानी कितना भी फ़ासला तय कर पाएगी.
बहरहाल, ईवीएक्स वेंचर्स एसईएमए इवेंट में ही इस कार का कांसेप्ट क्यों पेश कर रही है? दरअसल कंपनी को कार के कंसेप्ट के साथ इसके कर्मिशयल पहलुओं पर भी अभी करना है.
चूंकि यह हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक कार भी है, लिहाजा उनके कंसेप्ट में दूसरी कंपनियों की दिलचस्पी भी हो सकती है. इसका इंजन कार और ट्रक में किट के तौर पर भी इस्तेमाल हो सकता है.
अभी कंपनी की ओर से कार के उत्पादन पर कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा है कि आगामी 3 नवंबर से शुरू होने वाली एसईएमए के सालाना आयोजन में और जानकारियां मिलेंगी.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख </caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150813-immortus-the-post-apocalyptic-solar-sports-car" platform="highweb"/></link>यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













