चीन: विमान में 'आग लगाने' की कोशिश नाकाम

इमेज स्रोत, AFP
चीन के सरकारी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक एक घरेलू उड़ान में एक यात्री ने आग लगाने की कोशिश की है.
विमान जब उतरने की तैयारी कर रहा था तब एक व्यक्ति ने सिगरेट लाइटर से आग लगाने की कोशिश की, लेकिन अन्य यात्रियों और चालक दल के सदस्य ने उन्हें काबू में कर लिया.
ये घटना ताइझाऊ से दक्षिणी शहर ग्वांगझाऊ जा रही उड़ान में हुई. विमान सुरक्षित उतार लिया गया.
सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक इस हादसे में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
वजह साफ़ नहीं
चीन में विमानों में सिगरेट लाइटर और ज्वलनशील पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित है.
घटना से पता चलता है कि ताईझाऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक हुई होगी.
पुलिस का कहना है कि अभी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस व्यक्ति ने आग लगाने की कोशिश क्यों की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















