नेपाल को एक अरब डॉलर देगा भारत

इमेज स्रोत, AFP
भारत और चीन ने भूकंप से उबरने की कोशिश कर रहे नेपाल को बड़ी मदद देने का एलान किया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने गुरुवार को राजधानी काठमांडू में दानदाताओं के एक सम्मेलन की शुरूआत की.
अप्रैल और मई में आए भूकंप से तबाही के बाद पुनर्निमाण के कार्यों के लिए सहयोग जुटाने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
भारत नेपाल को एक अरब डॉलर और चीन 50 करोड़ डॉलर देगा. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 60 करोड़ डॉलर की मदद का वादा किया है.
भूंकप में 8832 लोगों की मौत हुई और अट्ठाइस लाख लोगों पर असर पड़ा.
नेपाल का कहना है कि उसे भूकंप के बाद राहत और पुनर्निर्माण के लिए कम से कम सात अरब डॉलर की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, AFP
'सूझ-बूझ से इस्तेमाल'
नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने वादा किया कि मदद का इस्तेमाल सूझ-बूझ से किया जाएगा.
दानदाता देशों और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों की चिंता रही है कि लालफ़ीताशाही और ख़राब प्लानिंग की वजह से मदद का इस्तेमाल ठीक से नहीं हो पाता.
भारत की ओर से मदद का एलान करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों पड़ोसी "सुख और दुख में साथ हैं" और "ऐसी आपदा में एक दूसरे की मदद करेंगे."
25 अप्रैल और 12 मई को आए भूकंप में नेपाल में पांच लाख घर तबाह हुए और हज़ारों लोगों को खाने और साफ़ पानी की ज़रूरत है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












