नेपाल में फिर आया भूकंप, 40 मरे

इमेज स्रोत, AP
नेपाल में मंगलवार दोपहर को आए ज़ोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है जबकि एक हज़ार से अधिक लोग घायल हैं.
जैसे ही नेपाली के स्थानीय समयानुसार 12.35 पर भूकंप के झटके महसूस हुए हज़ारों लोग घरों, दफ़्तरों, दुकानों से बाहर निकल आए.
काठमांडू में कुछ इमारते ढह गई हैं. माना जा रहा है दूरदराज़ के इलाकों में भूस्खलन की घटनाएँ हुई हैं.
भारतीय गृह मंत्रालय के मुताबिक नेपाल से सटे भारत के इलाक़ों में 17 लोग मारे गए हैं और इनमें से 16 मौतें बिहार में हुई हैं.
इस भूकंप के बाद पूरे दिन नेपाल में कई झटके महसूस किए गए. अमरीकी भूगर्भ सर्वे ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस भूकंप का केंद्र काठमांडू के 76 किलोमीटर पूर्व में देहाती इलाक़े में, नेपाल-चीन सीमा के नज़दीक था.
नेपाल में पिछले महीने आए भूकंप की तीव्रता 7.8 तीव्रता थी जिससे नेपाल में 8,000 से ज़्यादा और भारत में कम से कम 60 लोग मारे गए थे.
'डर के साय में जी रहे हैं'

इमेज स्रोत, Reuters
भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से लोग बीबीसी को जानकारियां दी हैं. काठमांडू घाटी में ललितपुर के पूर्व में बिशाल ने बीबीसी को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजा, "मैं मोटरसाइकिल पर था जो बुरी तरह हिली. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार मेरा दोस्त गिर गया. हमें धूल चारों तरफ़ उड़ती नज़र आ रही थी."

इमेज स्रोत, Reuters
नेपाल के रामेछाप में एक अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर नबीन सिन्जाली ने लिखा, "अभी-अभी एक आफ़्टरशॉक आया जो बहुत भयंकर था. हम अस्पताल के बाहर हैं और डरे हुए हैं. पिछले भूकंप में अस्पताल थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था जो अब ज़्यादा हो गया है."

इमेज स्रोत, EPA
छात्र रूपक राज सुनुवार ने व्हाट्सऐप पर मैसेज किया, "काठमांडू घाटी में हम लोग डर के साए में जी रहे हैं और इस भूकंप ने इसे और बढ़ा दिया है. हम चौथे माले पर हैं... और यहां छोटे-छोटे झटके भी साफ़ महसूस होते हैं."
बिहार में 16 मारे गए
भारत में इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न हिस्सों में महसूस किए गए.

इमेज स्रोत, BIHARPICTURES.COM
पटना से स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य ने बीबीसी को बताया कि बिहार आपदा नियंत्रण कक्ष ने पटना, सीवान और दरभंगा में लोगों की मौत की ख़बर दी है.
लोगों को अगले 48 घंटे तक सतर्क रहने को कहा गया है.
इसके अलावा पांच लोगों के घायल होने की भी ख़बर है जिनमें से तीन गोपालगंज और दो मुंगेर में हैं.
बंगाल में आठ घायल
मंगलवार को आए भूकंप से पश्चिम बंगाल में नेपाल से सटे दार्जलिंग जिले के सिलीगुड़ी में आठ लोग घायल हो गए. स्थानीय पत्रकार पीएम तिवारी के अनुसार सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के दफ्तर की चारदीवारी भी गिर गई.

इमेज स्रोत, EPA
शहर के कई मकानों में दरारें आ गईं. भूकंप के बाद सिलीगुड़ी कॉलेज में खुले आसमान के नीचे मैदान में ही परीक्षा ली गई.
सिलीगुड़ी से सटे जलपाईगुड़ी में एक स्कूल ढह गया, लेकिन उसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

इमेज स्रोत, EPA
राजधानी कोलकाता में 14 मंजिला राज्य सचिवालय खाली करा लिया गया. कोलकाता मेट्रो की सेवाएं भी तुरंत रोक दी गईं. महानगर के तमाम स्कूलों में छुट्टी दे दी गई. यहां एक सरकारी इमारत में दरार आई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












