नेपाल में नई इमारतें बनाने पर रोक

इमेज स्रोत, Reuters
भूकंप प्रभावित नेपाल में सरकार ने नई इमारतों को बनाने का काम अगले दो महीने के लिए रोक दिया है.
देश में आए हालिया भूकंप को सरकार ने इसकी वजह बताया है. भूंकप की वजह से नेपाल में हज़ारों लोग मारे गए हैं.
सरकार का कहना है कि यदि किसी इमारत का निर्माण कार्य जारी है तो उसे दो मंज़िल से अधिक नहीं बनाया जा सकेगा.
नेपाल में भूकंप की वजह से कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं.
इससे देश में निर्माण की खराब गुणवत्ता का पता चला है.
अधिकारियों का कहना है कि इमारतों के निर्माण से जुड़े नियम-कायदों को कड़ा बनाने और उन्हें कठोरता से लागू करने की ज़रूरत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








