चीनी राष्ट्रपति बोले, ग़रीबी ख़त्म करेंगे

शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, AP

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश से ग़रीबी समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

शी देश के दक्षिण पश्चिम प्रांत ग्वेजो में आयोजित सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

इस प्रांत में इस महीने की शुरुआत में चार बच्चों ने ग़रीबी से तंग आकर जहर खा लिया था.

चीन में गरीबी

इमेज स्रोत, Getty

बच्चों की मौत से देश में एक नई बहस छिड़ गई है.

दरअसल काम की तलाश में लोग शहरों का रुख़ कर रहे हैं जिससे बच्चे और बुज़ुर्ग गरीब ग्रामीण इलाक़ों में पीछे छूट रहे हैं.

शी ने कहा कि गरीब ग्रामीण इलाक़े देश की समृद्धि के रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>