हिलेरी क्लिंटन के सैकड़ों ईमेल सार्वजनिक

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के निजी ईमेल अकाउंट से भेजे गए सैकड़ों ईमेल सार्वजनिक किए हैं.
ये ईमेल संदेश 2012 में लीबिया के बेनग़ाज़ी शहर में अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले से जुड़े हैं.
इन्हें सार्वजनिक करने से पहले अमरीकी कांग्रेस की कमेटी के पास भेजा गया था.
हिलेरी क्लिंटन अपने राष्ट्रपति चुनाव की मुहिम की शुरुआत से पहले से ही निजी ईमेल अकाउंट के इस्तेमाल का बचाव करती रही हैं.
और भी ईमेल होंगे सार्वजनिक
आने वाले समय में उनके और भी कई ईमेल सार्वजनिक किए जाएंगे. उनके कुल 55 हज़ार ईमेल हैं जिसका एक हिस्सा शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया.
विदेश मंत्रालय का कहना है कि 2009 से 2013 के बीच हिलेरी क्लिंटन का सरकारी ईमेल अकाउंट नहीं था.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मेरी हार्फ ने कहा, ''हमने आज कई ईमेल सार्वजनिक किए हैं. लेकिन इससे बेनग़ाज़ी में हुए हमले से पहले और बाद के किसी भी तथ्य पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता.''
सभी दस्तावेज़ों की होगी जांच

इमेज स्रोत, AFP
वहीं कांग्रेस कमेटी का कहना है कि वो जब तक सभी दस्तावेज़ों की जांच नहीं कर लेती वो किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेगी.
कमेटी के अध्यक्ष रेप ट्रे गाउडी ने कहा, ''इन ईमेल से साफ है कि बेनग़ाज़ी में हुए हमले में अभी भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है.''
वहीं न्यू हैम्पशर में चुनाव प्रचार कर रहीं हिलेरी क्लिंटन ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, ''मैं खुश हूं कि ईमेल सार्वजनिक किए जा रहे हैं. इसके लिए मैंने ही आग्रह किया था.''
हालांकि उनके कुल 23 शब्दों को गोपनीय होने की वजह से जारी नहीं किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













