हिलेरी कमाल की राष्ट्रपति होंगी: ओबामा

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन कमाल की राष्ट्रपति होंगी.
ओबामा ने कहा कि अमरीका को लेकर हिलेरी का विज़न साफ़ है.
उम्मीद की जा रही है कि आज हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए से अपनी दावेदारी का ऐलान कर सकती हैं.
ओबामा ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन एक विदेश मंत्री के रूप में काम ज़बरदस्त रहा है और 2008 में वे उनके सामने एक मज़बूत उम्मीदवार थीं.
हिलेरी ने 2008 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए ओबामा को चुनौती दी थी.
लंबा अनुभव

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्व प्रथम महिला और सांसद हिलेरी क्लिंटन के पास लंबा अनुभव है.
लेकिन उन्हें अमरीकी राजनीति में एक बाँटने वाली शख़्सियत के रूप में भी देखा जाता है.
दूसरी ओर अमरीका के फ़्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
जेब बुश के पिता और भाई अमरीकी राष्ट्रपति रह चुके हैं. वे जॉर्ज बुश के भाई हैं और जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बेटे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












